फूलों की ख़ामोश जुबां
" नया साल बहुत- बहुत मुबारक ..... ख़ुदा करे आपका ये साल इन रंग - बिरंगे ख़ूबसूरत फूलों की तरह महकता रहे ..... और हर तरह से बेहद कामयाब और खुशियों भरा हो" .....
कैसे लगे आपको ये फूल जो मैंने आपके लिए भेजे है .....? अच्छे लगे न ! आपको नए साल की मुबारक बाद देने के लिए इससे बेहतर तोहफ़ा मुझे समझ में नहीं आया।
सही रंग के फूल सही रिश्ते के लिए चुन कर आप अपने रिश्ते को नए मायने दे सकते है .... दोस्ती की एक नई शुरू वात कर सकते है लेकिन ज़रा ध्यान से .... क्योंकी अलग -अलग देशो में फूलों के रंगों के अलग -अलग मायने है ..... इसलिए कही ऐसा न हो की फूलों के ज़रिये आप कहना कुछ और चाहते हो और उसका मतलब उस देश में कुछ और निकाला जाए .
रंग -बिरंगे फूलों का जादू आज से नहीं बल्कि सदियों से इंसान के सर पर चढ़ कर बोल रहा है , इबादत की जगह हो, ख़ुशी का मौक़ा हो , घर को सजाना हो ... या औरतों का सजना- सवारना हो , फूलो की ज़रुरत हर जगह ही पड़ती है , हमारी जिंदगी को जहां ये अपनी ख़ुशबू से महका देते है , वही ज़िन्दगी ख़त्म होने के बाद जनाज़े या क़ब्र पर श्रद्धाजली देने के काम आते हैं ।
फूल जाने -अनजाने सोये जज़बातो को जगाने का काम भी बख़ूबी करते है I love you कहने से अगर ज़्यादा बात नहीं बन पायी हो तो दिल छोटा मत कीजिये ..... हसीन लाल गुलाब के फूलों के साथ आपके दिल की बात उन तक पहुचने दीजिये .....ये फूल बड़ी ही संजीदगी से आप का हाल ए दिल बयाँ कर देंगे।
फूलों का तोहफ़ा रूठो को मनाने का बेहतरीन ज़रिया है। किसी अपने से लड़ाई हो जाने पर सॉरी कहना मुश्किल हो रहा हो तो परेशान न हो ... एक ख़ूबसूरत फूलों का गुलदस्ता ख़रीदिए और पेश कर दीजिये उन्हें .... यकीन जानिए गुस्सा छु मंतर हो जाये गा . इसी तरह अपने प्यारे दोस्त को depression से निकालने और बेहतर महसूस करवाने के लिए उसे रंग बिरंगे फूल भेज सकते हैं .....उन फूलों को देख कर उसका चेहरा खिल उठेगा , ना सिर्फ उसका मूड बेहतर होगा बल्कि उसे यह भी महसूस होगा की आपको उसकी परवाह है .
ये फूल मीलों की दूरियाँ होते हुए भी दिल की दूरियां नहीं बढ़ने देते। अगर आप अपनों से मीलों दूर है तो क्या हुआ, आप ऑन लाइन फूलों का तोहफ़ा भेज कर ना सिर्फ अपने मोहब्बत के अहसास को अपनो तक पहुचा सकते है बल्कि दूर रहते हुए भी रिश्तों को बेहतर और गहरे बनाये रख सकते हैं .
अपनों को सरप्राइज करने में कितना मज़ा आता है न ? वो भी तब जब उम्मीद ना हो .... ख़ास मौक़ों पर तो आप फूल गिफ्ट कर ही सकते है कभी -कभी बिना किसी ख़ास मौक़े के भी फूल दे कर देखिये ,सरप्राइज होने वाले की ख़ुशी दोगुनी हो जायेगी .फूलो का तोहफ़ा किसी को भी दिया जा सकता है ... चाहें वो माँ- बाप हों , टीचर हो , भाई - बहन हो दोस्त हो, या रौबदार बॉस हो .......... ये तोहफा एक ऐसा तोहफ़ा है जो किसी को भी दिया जा सकता है और सबके दिल को भाता है
.jpg)
.jpg)
पीले (Yellow )रंग के फूल दोस्ती का जज्बा ज़ाहिर करते है कोई इंसान जो आपको अच्छा लगता है ,आप उससे जान पहचान बढ़ाना चाहते है , दोस्ती करना चाहते हैं तो आप पीले रंग के फूल दे सकते है , क्योकि पीला रंग दोस्ती का रंग है , सच्चाई, ख़ुशी , उम्मीद , पाकीज़गी , और कामयाबी का रंग है
.jpg)
नारंगी (Orange) रंग सूरज से मेल खाता है . इसको ज़िन्दगी के जोश - खरोश और तमन्नाओ से जोड़ कर देखा जाता है हम सब की जिंदिगी में कुछ लोग ऐसे होते है जो हम - ख़याल होते हैं जिनसे मिलकर हमें अच्छा लगता है ... जिनके साथ वक़्त गुजारना हमें पसंद आता है .वो ना सिर्फ हमारी हौसला -अफ ज़ाई करते है बल्कि हमारा जोश भी बढ़ाते है , ऐसे ख़ास लोगो को नारंगी कलर के फूल गिफ्ट किये जा सकते है।
.jpg)
.jpg)
पीच(peach ) रंग हमदर्दी, शुक्र गुज़ारी और तारीफ का रंग है ... इस रंग के गुलाब आप किसी को तब भेज सकते है जब आप उसके किसी काम की दिल से तारीफ करना चाहते हों . ये रंग ऑरेंज और पिंक का मिला -जुला रंग होता है जो आपके रिश्ते के कई पहलू को ज़ाहिर कर सकता है।
ऊदा (Purple) रंग के फूल अपने क़िस्म के अकेले फूल होते है जो वफादारी, उम्मीद , फ़िराक दिली , और सोंच की clarity को बताते है ये रंग रोमांस और लगन को तो ज़ाहिर करता ही है साथ ही ये भरोसा और ईमान को भी ज़ाहिर करता है जो किसी भी अच्छे रिश्ते के लिए ज़रूरी होता है। अपने पार्टनर को पर्पल कलर के lavender या orchid फूलो का तोहफा दीजिये ...... जरा उन्हें भी तो पता चले
कि आपकी नज़र में ये रिश्ता कितना ख़ास और कितना अहम है।
इसके अलावा दो रंगों के ख़ास मिले -जुले फूल एक अलग ही सन्देश देते है जैसे Yellow और Red . मुबारकबाद का सन्देश देता है तो वही सफ़ेद और लाल रंग के मिले -जुले फूल एकता को ज़ाहिर करते है ऐसे फूल अक्सर engagement पर दिए जाते हैं। इसके अलावा Yellow और Orange - रंग के मिले -जुले फूल भेजने वाले के passionate thoughts को जताता है।
तो देर किस बात की है , मौक़ा भी है दस्तूर भी है ..... अपने रिश्ते को ध्यान में रखते हुए .... फूलो को चुनिए और भेज दीजिये .....उनको जिनसे आप कुछ कहना चाहते है .
अरशिया ज़ैदी
1 comment:
BEEEEEEEEEEEEEEEUTIFULLLLLLLLLLLLLLLL
Post a Comment