हैप्पी वलेंटाइन डे
''मोहब्ब्बत के लिए कुछ ख़ास दिल मख़सूस होते हैं
ये वो नग़मा है जो हर साज़ पे गाया नहीं जाता .''

आप बहुत ख़ुश नसीब है अगर आप को जिंदिगी में सच्ची मोहब्बत मिली है .. एक ऐसा साथी मिला है जिसका साथ ..... आप को हर वक़्त महफूज़ होने का अहसास कराता है उसकी मोहब्बत की खुशबू आपको लम्हा -लम्हा खिला- खिला सा महसूस कराती हैं। जब वो आपके पास होता है तो आपको ये ज़मी चाँद से भी ज़्यादा हसीं नज़र आने लगती है और कई बार वो, आपके पास न होकर भी आपके बेहद क़रीब होता है .
आपके जज्बातों से उसका इतना गहरा ताल्लुक़ है की वो आपका चेहरा देख कर, आपकी आवाज़ सुन कर ही आपके दिल की हालत का अंदाजा लगा लेता है .... और आपके बताने से पहले ही आपसे पूछ बैठता है ..... "की बताओ क्या बात है ... क्यों परेशान हो ". वो आपकी परेशानियां , आपकी उलझनों को अच्छी तरह समझता है और आप पर ज़बरदस्ती अपना नज़रिया , अपनी सोंच कभी थोपना नहीं चाहता , उसकी हमेशा यही कोशिश होती है की वो आपके किसी दर्द की वजह न बने।
आपके और उसके रिश्ते में इतनी गहराई और समझदारी हो जहां झूठ और धोखे की गुंजाइश ही न रहे और बड़ी से बड़ी बात भी बहुत छोटी लगे . वो आपकी एहमियत को समझे और कभी भी आपकी शख्सियत को नज़र अंदाज़ न करे।
वो आपकी जिंदिगी में एक ऐसा ख़ास इंसान हो जिससे डांट खाना आपको अच्छा लगे और उसकी नाराज़गी आपको बैचेन कर दे। उसकी खुश देख कर आपका दिल ख़ुशी और सुकून से भर जाये और जिसका साथ आपको बेपनाह सुकून दे . अगर आपकी जिंदिगी में ऐसा कोई इंसान है तो आपसे ज़्यादा दौलतमंद और कोई नहीं .....
अरशिया ज़ैदी
No comments:
Post a Comment