9 Apr 2012

Meri Inspiration Rekha.........Vidhya baalan

मेरी Inspiration  रेखा .....विद्या बालन 
Vidhya Baalan 
विद्या बालन की ताज़ा- तरीन फिल्म "कहानी "आज कल बड़ी सुर्खियों में है. हर कोई फिल्म के डारेक्टर सुजोय घोष के Direction और विद्या बालन की बेहतरीन    अदाकारी की तारीफ कर रहा है. 
 हम भी काफी दिनों से विद्या बालन की फिल्म कहानी की तारीफ सुन  रहे थे इसलिए ऑफिस से आने के बाद  प्रोग्राम बना लिया Night Show जाने का.
'घर के सामने  महागुन माल में  ही तो जाना  है....5 मिनट में पहुच जायेंगे...'. ये सोच कर इत्मिनान से खाना -वाना खा के निकले,जब हम जब PVR Cinema पहुचे  तो फिल्म शुरू हुए 5 मिनट हो चुके थे ... मूड तो वही ऑफ हो  गया था क्योकि फिल्म का एक सीन भी छूटे ये  हमें गवारा  नहीं... खैर अपनी झुन्ज्लाहट पे क़ाबू करते हम आगे बढ़ने लगे. 
सुजय घोष की फिल्म  कहानी शुरू से ही काफी  दिलचस्प लग रही थी ....7 month  pregnant विद्या बागची ( विधा बालन) अपने  खोये पति को लन्दन  से इंडिया आकर ढूँढ रही थी. इस  suspense thriller देखने के लिए हम इतने excited थे की सिनेमा हॉल की सीढियां चढ़ते  हुए  भी  अँधेरे में स्क्रीन पर अपनी आखें गडाए हुए थे.

सुजोय घोष ने कोलकाता की तंग गलियों में एक बेहेतरीन फिल्म शूट करके ये बता दिया है की एक अच्छी फिल्म को बनाने के लिए फिल्म की  दमदार कहानी के साथ अच्छा direction  भी ज़रूरी है.ज़रूरी नहीं है की फिल्म का बजट आसमान को छुए,फिल्म की शूटिंग विदेशो की  हसीन लोकेशन पर ही हो,या फिल्म में ज्यादा से ज्यादा गाने डाल कर दर्शको को रिझाने की नाकाम कोशिश  की जाएँ .
विद्या बालन अपनी ज्यादा तर फिल्मो में  अलग-अलग तरह के यादगार किरदारों को निभाती  रही है .परिणीता,लगे रहो मुन्ना भाई, नो वन किल्ड जेसिका,गुरु ,पा,इश्किया, द डर्टी पिक्चर ,या  हाल में आयी उनकी नई फिल्म कहानी इसकी मिसाल है. हर फिल्म में उन्होंने एक से बढ़ कर एक Performances दी हैं और हर फिल्म में कुछ नया करके दिखाया है.  
रेखा और विद्या बालन जब एक साथ दिखाई देती है,तो दोनों की शख्सियत काफी हद तक एक-दुसरे से मिलती-जुलती नज़र आती  है फिर चाहे वो इन दोनों के Indian looks हो,कांजीवरम  साड़ी पहेनने का शौक़ हो या फिर,हो इनकी......boldness.विद्या बालन का कहना है की वो  रेखा से बेहद inspired है,जब कोई उन्हें रेखा से मिलाता है तो ये उनके लिए सबसे बड़ा Compliment होता है.    

स्क्रीन अवार्ड्स 2012 में जब  रेखा ने विद्या   बालन की सुपर हिट फिल्म Dirty Picture के मशहूर गाने ऊ ला ला.... ऊ ला ला पे ...अपने बेहेतरीन डांस की झ लक दिखाई  और एक साथ स्टेज शेयर  किया तो ऐसा लगा की ख़ूबसूरत रेखा की बे मिसाल विरासत   को अगर कोई आगे लेकर जा सकता है तो वो है विद्या बालन और सिर्फ ......विद्या बालन

अरशिया  ज़ैदी









No comments: