मेरी Inspiration रेखा .....विद्या बालन
विद्या बालन की ताज़ा- तरीन फिल्म "कहानी "आज कल बड़ी सुर्खियों में है. हर कोई फिल्म के डारेक्टर सुजोय घोष के Direction और विद्या बालन की बेहतरीन अदाकारी की तारीफ कर रहा है.
सुजोय घोष ने कोलकाता की तंग गलियों में एक बेहेतरीन फिल्म शूट करके ये बता दिया है की एक अच्छी फिल्म को बनाने के लिए फिल्म की दमदार कहानी के साथ अच्छा direction भी ज़रूरी है.ज़रूरी नहीं है की फिल्म का बजट आसमान को छुए,फिल्म की शूटिंग विदेशो की हसीन लोकेशन पर ही हो,या फिल्म में ज्यादा से ज्यादा गाने डाल कर दर्शको को रिझाने की नाकाम कोशिश की जाएँ .

स्क्रीन अवार्ड्स 2012 में जब रेखा ने विद्या बालन की सुपर हिट फिल्म Dirty Picture के मशहूर गाने ऊ ला ला.... ऊ ला ला पे ...अपने बेहेतरीन डांस की झ लक दिखाई और एक साथ स्टेज शेयर किया तो ऐसा लगा की ख़ूबसूरत रेखा की बे मिसाल विरासत को अगर कोई आगे लेकर जा सकता है तो वो है विद्या बालन और सिर्फ ......विद्या बालन
अरशिया ज़ैदी
![]() |
Vidhya Baalan |

हम भी काफी दिनों से विद्या बालन की फिल्म कहानी की तारीफ सुन रहे थे इसलिए ऑफिस से आने के बाद प्रोग्राम बना लिया Night Show जाने का.
'घर के सामने महागुन माल में ही तो जाना है....5 मिनट में पहुच जायेंगे...'. ये सोच कर इत्मिनान से खाना -वाना खा के निकले,जब हम जब PVR Cinema पहुचे तो फिल्म शुरू हुए 5 मिनट हो चुके थे ... मूड तो वही ऑफ हो गया था क्योकि फिल्म का एक सीन भी छूटे ये हमें गवारा नहीं... खैर अपनी झुन्ज्लाहट पे क़ाबू करते हम आगे बढ़ने लगे.
सुजय घोष की फिल्म कहानी शुरू से ही काफी दिलचस्प लग रही थी ....7 month pregnant विद्या बागची ( विधा बालन) अपने खोये पति को लन्दन से इंडिया आकर ढूँढ रही थी. इस suspense thriller देखने के लिए हम इतने excited थे की सिनेमा हॉल की सीढियां चढ़ते हुए भी अँधेरे में स्क्रीन पर अपनी आखें गडाए हुए थे.

विद्या बालन अपनी ज्यादा तर फिल्मो में अलग-अलग तरह के यादगार किरदारों को निभाती रही है .परिणीता,लगे रहो मुन्ना भाई, नो वन किल्ड जेसिका,गुरु ,पा,इश्किया, द डर्टी पिक्चर ,या हाल में आयी उनकी नई फिल्म कहानी इसकी मिसाल है. हर फिल्म में उन्होंने एक से बढ़ कर एक Performances दी हैं और हर फिल्म में कुछ नया करके दिखाया है.
रेखा और विद्या बालन जब एक साथ दिखाई देती है,तो दोनों की शख्सियत काफी हद तक एक-दुसरे से मिलती-जुलती नज़र आती है फिर चाहे वो इन दोनों के Indian looks हो,कांजीवरम साड़ी पहेनने का शौक़ हो या फिर,हो इनकी......boldness.विद्या बालन का कहना है की वो रेखा से बेहद inspired है,जब कोई उन्हें रेखा से मिलाता है तो ये उनके लिए सबसे बड़ा Compliment होता है.
रेखा और विद्या बालन जब एक साथ दिखाई देती है,तो दोनों की शख्सियत काफी हद तक एक-दुसरे से मिलती-जुलती नज़र आती है फिर चाहे वो इन दोनों के Indian looks हो,कांजीवरम साड़ी पहेनने का शौक़ हो या फिर,हो इनकी......boldness.विद्या बालन का कहना है की वो रेखा से बेहद inspired है,जब कोई उन्हें रेखा से मिलाता है तो ये उनके लिए सबसे बड़ा Compliment होता है.


अरशिया ज़ैदी
No comments:
Post a Comment