"उड़ान "की पहली सालगिरह आप सब को मुबारक
आज का दिन मेरे लिए बहुत ख़ास है क्योकि आज उड़ान ....a freedom of expression अपनी पहली साल गिरह मना रहा है. पिछले साल आज ही के दिन मैंने अपना नज़रिया , अपने ख़यालात , और अपनी सोच की उड़ान भर कर आप तक पहुँचने की एक छोटी सी कोशिश की थी ..... ये कोशिश कामयाब रही......आपके साथ ने मेरा ये सफ़र बेहद ख़ूबसूरत बना दिया है.
उड़ान के इस एक साल के सफ़र में मेरा हम सफ़र बनने और मेरा साथ देने का बहुत-बहुत शुक्रिया .
मुझे नहीं पता कि मैं सही हूँ या नहीं..... जिन मुद्दों को मेरे दिल ने छुआ ........जो मुझे सही लगा उसे मैंने आप के साथ बांटा ...आगे भी मेरी यही कोशिश होगी की... मैं जो लिखूं वो पहले से बेहतर हो...जब भी आप उड़ान....a freedom of expression पढ़े, तो आप को अच्छा लगे .....दिलचस्प लगे !!!
अपना ख़याल रखियेगा
ख़ुदा हाफ़िज़
अरशिया ज़ैदी
![]() |
उड़ान ...a freedom of expression |
उड़ान के इस एक साल के सफ़र में मेरा हम सफ़र बनने और मेरा साथ देने का बहुत-बहुत शुक्रिया .
मुझे नहीं पता कि मैं सही हूँ या नहीं..... जिन मुद्दों को मेरे दिल ने छुआ ........जो मुझे सही लगा उसे मैंने आप के साथ बांटा ...आगे भी मेरी यही कोशिश होगी की... मैं जो लिखूं वो पहले से बेहतर हो...जब भी आप उड़ान....a freedom of expression पढ़े, तो आप को अच्छा लगे .....दिलचस्प लगे !!!
अपना ख़याल रखियेगा
ख़ुदा हाफ़िज़
अरशिया ज़ैदी
No comments:
Post a Comment